 सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने वैवाहिक सामान्यत: का समर्थन करते हुए अपने
 यूजर्स को नया फीचर दिया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने 
'सेलेब्रेट प्राइड' नाम से इस फीचर की घोषाण की है।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने वैवाहिक सामान्यत: का समर्थन करते हुए अपने
 यूजर्स को नया फीचर दिया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने 
'सेलेब्रेट प्राइड' नाम से इस फीचर की घोषाण की है।फेसबुक ने इस फीचर को अमेरिका के उच्च न्यायालय में समलैगिंक विवाह को कानूनी मान्यता मिलने के ठीक बाद लॉन्च किया गया है। 14वें संशोधन में समलैगिंक विवाह को मैलिक आधिकार की मान्यता दी गई है।
फेसबुक लॉगइन करने के बाद आपको फेसबुक सर्च में Celebrate Pride खोजना होगा। इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर इंद्रधनुष (rainbow filter) दिखाई देगा। अगर आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर का यह लुक पसंद आता है तो इसको अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं।
मार्क जकरबर्ग ने समलैगिंक विवाह का समर्थन करते हुए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर रेनबॉ फिल्टर का इस्तेमाल किया है। साथ ही मार्क जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मैं अपने सभी दोस्तों और समुदाय के सभी लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जो आखिरकार अब अपने प्यार का जश्न मना सकते हैं और कानून के तहत सामान्य जोड़ों के रूप में पहचाने जाएंगे।'
फिलहाल भारत में समलैंगिक विवाह को गैरकानूनी करार दिया गया है, लेकिन आप चाहें तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर रेनबॉ फिल्टर लगाकर 'सेलेब्रेट प्राइड' के जश्न में शामिल हो सकते हैं।
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ