SBI कस्टमर की बढ़ेगी परेशानी, नए साल से बैंक की सर्विसेज हो जाएंगी महंगी



नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक नए साल से अपनी सेवाएं महंगी करने जा रहा है। इसके तहत एक जनवरी 2016 से बैंक की कई सेवाएं महंगी हो जाएंगी। बैंक में लॉकर लेने से लेकर, बैंक अकाउंट का मेंटनेंस महंगा हो जाएगा। साथ ही टू व्हीलर लोन, कार लोन, होम लोन, बिल कलेक्शन पर लगने वाले सर्विस चार्ज भी बढ़ाने की तैयारी है।
एक जनवरी से ये सेवाएं होंगी महंगी
बैंक नए साल से लॉकर के किराए, करेंट अकाउंट में तिमाही आधार पर न्यूनतम बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाले चार्ज, अकाउंट क्लोज करने पर लगने वाली फीस से लेकर होम लोन, टू व्हीलर लोन की प्रोसेसिंग फीस, बिल कलेक्शन फीस आदि में बढ़ोतरी करने जा रहा है। बैंक के इस कदम से एसबीआई के कस्टमर को नए साल से सेवाओं के लिए ज्यादा फीस चुकानी होगी।
लॉकर फीस में ये होंगे बदलाव
बैंक स्मॉल साइज लॉकर पर मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अभी तक 1100 रुपए का शुल्क लेता है। जबकि नए शुल्क में अब 1100 रुपए के बाद सर्विस चार्ज लिया जाएगा। इसी तरह मीडियम साइज लॉकर के लिए 2800 रुपए के बाद सर्विस चार्ज लिया जाएगा। जबकि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में बैंक ने मीडियम साइज लॉकर के लिए फीस 1700 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए औऱ सर्विस चार्ज कर दिया है। इसकी तरह लार्ज साइज वाले लॉकर की फीस एरिया के हिसाब से 6000 रुपए से लेकर 8000 रुपए सालाना कर दी है। जबकि अभी 5000 रुपए से लेकर 7500 रुपए की फीस सालाना बैंक लेता है।
अकाउंट क्लोज पर देनी होगी ज्यादा फीस
बैंक ने सेविंग और करेंट अकाउंट क्लोज करने की फीस बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत अगर कोई अकाउंट होल्डर बैलेंस मेंटेन न करने पर 14 दिन के बाद और 6 महीने के अंदर अपना अकाउंट क्लोज करता है, तो उसे अब 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का चार्ज देना होगा। अभी न्यूनतम चार्ज 337 रुपए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ