वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी फेसबुक लाइक जैसा फीचर!

गौरतलब है कि सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क फेसबुक 19 अरब डॉलर में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को खरीद चुका है। बहुत जल्द वॉट्सऐप में आपको फेसबुक जैसे कुछ फीचर्स नजर आने वाले हैं।


फिलहाल अभी फेसबुक और वॉट्सऐप दोनों अलग-अलग फीचर्स के साथ अपनी अलग सर्विस� दे रहे हैं। लेकिन आने वाली खबरों की माने तो फेसबुक का सबसे लोकप्रिय फीचर 'लाइक' वॉट्सऐप पर आ सकता है।

साथ ही फेसबुक वॉट्सऐप पर 'मार्क ऐज अनरीड' फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए जिस मैसेज को आप पढ़ चुके हैं उसे वापस unread मार्क कर सकेंगे। जैसा आप जीमेल में इस्तेमाल करते होंगे।
टेक वेबसाइट टॉकएंड्रॉयड की खबर के मुताबिक, बीटा टेस्टर इल्हान पेक्टस ने हाल में ट्वीट किया है कि वॉट्सऐप की पर तस्वीरों को 'लाइक' बटन देने की टेस्टिंग की जारी है। यानी बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को मैसेंजर मे तस्वीरें लाइक करने की सुविधा मिलने वाली है।

स्पैनिश वेबसाइट ADSLZone की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर मैसेज को अनरीड मार्क करने का फीचर भी आने वाला है। जैसे वॉट्सऐप के ब्लू टिक्स से यह पता चलता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है, वैसे ही इस फीचर से उस मैसेज को वापस न पढ़े गए मैसेज के तौर पर बदला जा सकेगा।
अभी यह साफ नहीं है कि अनरेडी स्टेटस सेंडर को दिखाई देगा या सिर्फ मैसेज पाने वाले व्यक्ति की सहूलियत के लिए ही इसे बनाया गया है। 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ