पिछले दिनों बिग बॉस 13 का एक प्रोमो सामने आया था जिसमें सलमान खान शो के सेट पर अपसेट नजर आए थे. सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर चिल्लाते हैं फिर गुस्से में स्टेज से निकल जाते हैं.
उन्होंने मेकर्स से कहा कि- इसे करने के लिए किसी और को लेकर आएं. हालांकि एपिसोड ऑनएयर होने पर ये सब नहीं दिखाया गया.
सलमान खान के बिग बॉस छोड़ने की खबरों को शो से जुड़े करीबी सूत्र ने खारिज किया है. सूत्र के मुताबिक- ''सलमान शो में लौटेंगे. सलमान को बिग बॉस 13 के लिए भारी भरकम अमाउंट दिया गया है.''
''हां, उन्हें थोड़े समय के लिए आशंका थी. उन्हें नहीं पसंद जिस तरह से शो निगेटिव होता है. बतौर सुपरस्टार, वे इन सब चीजों को कंट्रोल करना चाहते हैं. यह अच्छा नहीं लगता जब कुछ कंटेस्टेंट्स उनसे बहस करते हैं.''
सूत्र ने कहा- सालों पहले उन्होंने शो से वॉकआउट भी किया था जब उनका स्वामी ओम से झगड़ा हुआ था. लेकिन जब तक शो चलेगा सलमान खान ये शो नहीं छोड़ेंगे
सूत्र ने ये भी बताया कि सलमान खान का आपा खो देना स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं होता. बता दें, बिग बॉस में सलमान खान का सिद्धार्थ भारद्वाज, सपना भवनानी, इमाम सिद्दीकी, गौहर खान, कुशाल टंडन, स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा और जुबैर खान संग मतभेद हुआ है.
अब सीजन 13 में स्पिल्टसविला 5 के विनर रहे चुके पारस छाबड़ा ने सलमान खान से पंगा ले लिया है. पारस ने सलमान के अलावा कॉलर ऑफ द वीक पर भी कमेंट किया है.
पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा से बातचीत में कहा- ''यार सलमान सर का ना मेरे से ज्यादा ही चिड़चिड़ है... इतना बुरा लगता हूं तो निकाल दो.''
पारस छाबड़ा के इस एटिट्यूड की लोग निंदा कर रहे हैं. ट्रोलर्स पारस पर सलमान खान की बेइज्जती करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही पारस को शो से बाहर करने की बात कर रहे हैं.
उन्होंने मेकर्स से कहा कि- इसे करने के लिए किसी और को लेकर आएं. हालांकि एपिसोड ऑनएयर होने पर ये सब नहीं दिखाया गया.
सलमान खान के बिग बॉस छोड़ने की खबरों को शो से जुड़े करीबी सूत्र ने खारिज किया है. सूत्र के मुताबिक- ''सलमान शो में लौटेंगे. सलमान को बिग बॉस 13 के लिए भारी भरकम अमाउंट दिया गया है.''
''हां, उन्हें थोड़े समय के लिए आशंका थी. उन्हें नहीं पसंद जिस तरह से शो निगेटिव होता है. बतौर सुपरस्टार, वे इन सब चीजों को कंट्रोल करना चाहते हैं. यह अच्छा नहीं लगता जब कुछ कंटेस्टेंट्स उनसे बहस करते हैं.''
सूत्र ने कहा- सालों पहले उन्होंने शो से वॉकआउट भी किया था जब उनका स्वामी ओम से झगड़ा हुआ था. लेकिन जब तक शो चलेगा सलमान खान ये शो नहीं छोड़ेंगे
सूत्र ने ये भी बताया कि सलमान खान का आपा खो देना स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं होता. बता दें, बिग बॉस में सलमान खान का सिद्धार्थ भारद्वाज, सपना भवनानी, इमाम सिद्दीकी, गौहर खान, कुशाल टंडन, स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा और जुबैर खान संग मतभेद हुआ है.
अब सीजन 13 में स्पिल्टसविला 5 के विनर रहे चुके पारस छाबड़ा ने सलमान खान से पंगा ले लिया है. पारस ने सलमान के अलावा कॉलर ऑफ द वीक पर भी कमेंट किया है.
पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा से बातचीत में कहा- ''यार सलमान सर का ना मेरे से ज्यादा ही चिड़चिड़ है... इतना बुरा लगता हूं तो निकाल दो.''
पारस छाबड़ा के इस एटिट्यूड की लोग निंदा कर रहे हैं. ट्रोलर्स पारस पर सलमान खान की बेइज्जती करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही पारस को शो से बाहर करने की बात कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ