पहले से ज्यादा आसान हुआ फोन पर फेसबुक चलाना

फेसबुक ने एंड्रायड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया ऐप्लीकेशन 'एफबी होम' लांच किया है। इस मौके पर मैनलो पार्क कैंपस में एचटीसी ने अपने स्मार्टफोन 'एचटीसी फर्स्ट' को भी लांच किया।

लांचिंग कार्यक्रम के दौरान मैनलो पार्क कैंपस में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एचटीसी मोबाइल के सीईओ पीटर चो मौजूद थे।

नए ऐप से यूजर्स को स्मार्टफोन पर फेसबुक को एक्सेस करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। होम ऐप्लीकेशन को फेसबुक ने पहली बार एचटीसी फर्स्ट के साथ पेश किया है।

इससे फोन की स्क्रीन पर फेसबुक की होमस्क्रीन बनी रहेगी। होम सोशल नेटवर्क फीड को सीधे आपके एंड्रायड फोन के होम पेज पर भेज देगा।

यानी आप फोन की स्क्रीन पर ही फेसबुक चैट, कमेंट और अन्य गतिविधि कर सकते हैं। इस ऐप को फिलहाल कुछ ही फोन में डाउनलोड किया जा सकेगा।

फेसबुक होम को एंड्रायड जेलीबीन और आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे एचटीसी वन, वन एक्स, वन एक्स प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस3 और सैमसंग गैलेक्सी एस4 पर यूज किया जा सकेगा।

फेसबुक होम को 12 अप्रैल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस मौके पर जुकरबर्ग ने साफ किया कि कंपनी कोई स्मार्टफोन या ऑपरेटिंग सिस्टम लांच नहीं करने जा रही है।

जुकरबर्ग के इस बयान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि फेसबुक अपना स्मार्टफोन लांच करेगा। उन्होंने कहा कि अब फोन के इस्तेमाल का नया तरीका आ रहा है, जो अहम होगा।

इस मौके पर यह भी दावा किया गया कि एक महीने के भीतर 'होम' को नए फीचर के साथ अपडेट किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ