what-is-the-difference-between-tablet-and-phablet-

भारतीय बाजार में देसी-विदेशी कंपनियों के बीच सस्ते टैबलेट और फैबलेट बेचने की होड़ लगी हैं। सस्ते 'आकाश' के आने के बाद से ही कई कंपनियां मोबाइल फोन से भी सस्ते टैबलेट बाजार में ला रही हैं।

कंप्यूटर और मोबाइल के बदले मल्टी टच स्क्रीन वाले सात इंच के टैबलेट को लोग भी पसंद कर रहे हैं। वहीं सैमसंग, जिंक, आइबॉल, कार्बन जैसी कई कंपनियां दोहरे सिम वाले फैबलेट भी मार्केट में उतार चुकी हैं। कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यूजर की उलझन है कि वह फैबलेट लें या फिर टैबलेट?

टैबलेट
वाइ-फाइ युक्‍त ऐसा गैजेट है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाकर काम किया जा सकता है। टैबलेट में उपभोक्‍ता स्क्रीन पर अपेक्षाकृत अधिक विजुअल कंटेंट देख सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह काफी उपयोगी है।

ग्रेटर नोएडा के जेआरई ग्रुप इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह कहते हैं कि टैबलेट न केवल विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है बल्कि यह शिक्षकों को भी सुविधा देता है। शिक्षक वीडियो, ऑडियो, वेब कंटेंट, लाइव पोलिंग और अतिथि प्रवक्ताओं की वीडियो कांफ्रेंस को कक्षा में पेश कर सकते हैं।

फैबलेट
फैबलेट स्मार्टफोन और टैबलेट का मिला-जुला रूप है, जो टैबलेट और पीसी की जरूरतों को पूरा कर सकता है। यह स्मार्टफोन की तरह काम करता है और टेबलेट की तरह इससे डिजिटल टाइपिंग, एडिटिंग,� रिकॉर्डिंग, ईमेल आदि भी किया जा सकता हैं। फैबलेट में स्मार्टफोन और टेबलेट की सुविधाएं भी होती हैं।

इनमें से चुन सकते हैं टैबलेट और फैबलेट
टैबलेट
सैमसंग गैलेक्सी टैब 2पी 3110
सैमसंग के इस टैब की 7 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन, 3.15 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। एंड्रायड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट की 16 GB इंटरनल मेमोरी और कीमत 12599 रुपये है।

लावा ई-टैब एक्स-ट्रॉन
लावा एक्स-ट्रॉन की 1024x600 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 7 इंच डायगोनल स्क्रीन है। इसमें 1.5 जीएचजेड ड्युल कोर कोर्टेक्स A9 प्रोसेसर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एंड्रायड 4.1.1 (जेली बीन) पर चलने वाले इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए म्राइको यूएसबी, हेडफोन पोर्ट है। 3500 mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस टैबलेट की कीमत 6499 रुपये है।

एचसीएल मी यू2
एचसीएल मी यू2 में 7 इंच एलसीडी डिस्पले और 0.3 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा है। एंड्रायड 4.0.4 (आइस्‍क्रीम सेंडविच) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैब की मेमोरी को 32GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। (कीमत- 5999 रुपये)

फैबलेट
कार्बन A30
कार्बन A30 में 400x800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5.9 इंच की टच डिसप्ले स्क्रीन है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज का ड्युल कोर प्रोसेसर और 4 GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फैबलेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 2500 mAh की बैटरी है। (कीमत-10999 रुपये)

जिंक जेड 5
ड्युल सिम कनेक्टिविटी वाले जिंक z5 की 5 इंच की मल्टी टचस्क्रीन डिस्पले है। एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सेंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस फैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 1 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ और 3G है। (कीमत-8999 रुपये)

एचसीएल मी वाइ3
एचसीएल मी वाइ3 में 1024x600 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 7 इंच टच स्क्रीन डिसप्ले है। एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सेंडविच ओएस पर आधारित इस फैबलेट में दो सिम कार्ड की सुविधा है। वाइ-फाइ, 3G और ब्लूटूथ से लैस मी वाइ3 की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। (कीमत- 11999 रुपये)

SORCE / FROM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ