फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लाइक पाने और दूसरों की नजरों में बने रहने के लिए बस ये टिप्स अपनाएं।
1. ऐसे वक्त पर फोटो या पोस्ट डालेंगे जब आपके ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन हैं, तो जाहिर है ज्यादा लाइक आएंगे क्योंकि उसे ज्यादा लोग देख पाएंगे। ज्यादातर लोग शाम यार रात के वक्त ऑनलाइन रहते हैं, यह आपके लिए सही समय हो सकता है।
2.बेवजह दोस्तों को अपनी तस्वीरों में टैग करने की आदत है तो अबी छोड़ दीजिए। जो दोस्त उस तस्वीर में नहीं हैं, उन्हें भी टैग कर के आप लाइक बटोरने के बजाए और कम कर देंगे क्योंकि यह हरकत लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आती।
3.कोई भी तस्वीर या पोस्ट डालने के आधे घंटे के अंदर ज्यादा लाइक नहीं आए तो इसका मतलब वह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी इसलिए उसे डिलीट कर दीजिए। फेसबुक का एलगॉरिदम कहता है कि वही पोस्ट ज्यादा लोगों के सामने आता है जिस पर ज्यादा लाइक आते हैं। अगर आपकी तस्वीर परकम लाइक हैं मतलब वे आगे भी ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी।
4.ध्यान रखिए, हर वक्त हर छोटी मोटी चीज के बार में पोस्ट या तस्वीर डालने की आदत बहुतबुरी लगती है। फेसुबुक पर एक साथ इन सब की बाढ़ ले आने के बजाए थोड़ी थोड़ी देर में ही पोस्ट करें। लाइक ज्यादा आने की संभावना बढ़ जाती है।
5.वैसे चाहें तो किसी दोस्त से अपनी 1-2 महीने पुरानी तस्वीर पर कमेंट करने को भी कह सकते हैं। फिर आप उसके कमेंट का जवाब दें, इससे होगा यह कि इस बीच जो नए दोस्त आपसे जुड़े होंगे वो भी तस्वीर देख पाएंगे और इस तरह कमेंट और लाइक फिर से बढ़ेंगे।
6.अपने पोस्ट के जरिए ऐसे सवाल पूछें जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग जवाब दें। सोचिए ऐसा कौन सा मुद्दा होगा जिस पर लोगों की रुचि होगी। आपके आस पास कोई बड़ी घटना घट रही है तो उस पर दूसरों से थोड़ा अलग हट कर राय दें। जो दूसरे भी लगातार पोस्ट कर रहे हैं वैसा न करें। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कुछ भड़काऊ डाल दें या जिस पर आप विश्वास न हीं करते वो भी लिखें।
7.कभी कभी किसी सिलेब्रिटी के साथ भी तस्वीर डाल देने में हर्ज नहीं है। लेकिन इसे आदत न बना ले वरना लगो समझेंगे कि आप दिखावा कर रहे हैं। औऱ हां, तस्वीर असली ही हो, जानबूझ कर एडिट की हुई नहीं।
दूसरों की तस्वीरें और पोस्ट पर भी कमेंट और लाइक करें औऱ वाकई बहुत अच्छी लगे तो शेयर भी कर सकते हैं। इससे उन लोगों का भी आपकी तरफ ध्यान बढ़ेगा।
1. ऐसे वक्त पर फोटो या पोस्ट डालेंगे जब आपके ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन हैं, तो जाहिर है ज्यादा लाइक आएंगे क्योंकि उसे ज्यादा लोग देख पाएंगे। ज्यादातर लोग शाम यार रात के वक्त ऑनलाइन रहते हैं, यह आपके लिए सही समय हो सकता है।
2.बेवजह दोस्तों को अपनी तस्वीरों में टैग करने की आदत है तो अबी छोड़ दीजिए। जो दोस्त उस तस्वीर में नहीं हैं, उन्हें भी टैग कर के आप लाइक बटोरने के बजाए और कम कर देंगे क्योंकि यह हरकत लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आती।
3.कोई भी तस्वीर या पोस्ट डालने के आधे घंटे के अंदर ज्यादा लाइक नहीं आए तो इसका मतलब वह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी इसलिए उसे डिलीट कर दीजिए। फेसबुक का एलगॉरिदम कहता है कि वही पोस्ट ज्यादा लोगों के सामने आता है जिस पर ज्यादा लाइक आते हैं। अगर आपकी तस्वीर परकम लाइक हैं मतलब वे आगे भी ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी।
4.ध्यान रखिए, हर वक्त हर छोटी मोटी चीज के बार में पोस्ट या तस्वीर डालने की आदत बहुतबुरी लगती है। फेसुबुक पर एक साथ इन सब की बाढ़ ले आने के बजाए थोड़ी थोड़ी देर में ही पोस्ट करें। लाइक ज्यादा आने की संभावना बढ़ जाती है।
5.वैसे चाहें तो किसी दोस्त से अपनी 1-2 महीने पुरानी तस्वीर पर कमेंट करने को भी कह सकते हैं। फिर आप उसके कमेंट का जवाब दें, इससे होगा यह कि इस बीच जो नए दोस्त आपसे जुड़े होंगे वो भी तस्वीर देख पाएंगे और इस तरह कमेंट और लाइक फिर से बढ़ेंगे।
6.अपने पोस्ट के जरिए ऐसे सवाल पूछें जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग जवाब दें। सोचिए ऐसा कौन सा मुद्दा होगा जिस पर लोगों की रुचि होगी। आपके आस पास कोई बड़ी घटना घट रही है तो उस पर दूसरों से थोड़ा अलग हट कर राय दें। जो दूसरे भी लगातार पोस्ट कर रहे हैं वैसा न करें। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कुछ भड़काऊ डाल दें या जिस पर आप विश्वास न हीं करते वो भी लिखें।
7.कभी कभी किसी सिलेब्रिटी के साथ भी तस्वीर डाल देने में हर्ज नहीं है। लेकिन इसे आदत न बना ले वरना लगो समझेंगे कि आप दिखावा कर रहे हैं। औऱ हां, तस्वीर असली ही हो, जानबूझ कर एडिट की हुई नहीं।
दूसरों की तस्वीरें और पोस्ट पर भी कमेंट और लाइक करें औऱ वाकई बहुत अच्छी लगे तो शेयर भी कर सकते हैं। इससे उन लोगों का भी आपकी तरफ ध्यान बढ़ेगा।
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ