गैलेक्सी ग्रांड की खूबियां, कीमत 5,000 रुपये कम

सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी ग्रांड की खूबियों वाले नए ड्युल सिम फोन गैलेक्सी ग्रांड क्वाट्रो को लांच किया है। इसके साथ सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज में एक और फोन जुड़ गया है।

हालांकि ग्रांड क्वाट्रो की ऑनलाइन बिक्री पिछले एक हफ्ते से की जा रही है लेकिन कंपनी ने इसे इंडियन मार्केट में सोमवार को ही उतारा है। कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर फोन 16,570 रुपये में डिलीवर हो रहा है।

सैमसंग ने इसकी कीमत 17,290 रुपये रखी है। बात करते हैं नए फोन के फीचर्स और खासियत के बारे में। यह भी देखते हैं कि कीमत में करीब 5,000 रुपये कम नया फोन गैलेक्सी ग्रांड से कितना अलग है।

डिस्पले
सैमसंग के नए फोन में 480x800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 4.7 इंच की टीएफटी डिस्पले है। वहीं गैलेक्सी ग्रांड में 480x800 पिक्सल रिज्यूलूशन की 5 इंच की स्क्रीन है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
गैलेक्सी ग्रांड क्वाट्रो और गैलेक्सी ग्रांड दोनों में ही एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन 4.1.2 जेलीबीन है।

प्रोसेसर और रैम
दोनों ही फोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है। यानी गैलेक्सी ग्रांड और गैलेक्सी ग्रांड क्वांट्रो के प्रोसेसर और रैम में कोई अंतर नहीं है।

कैमरा
नए फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और VGA फ्रंट कैमरा है। वहीं गैलेक्सी ग्रांड में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

मेमोरी
सैमसंग के गैलेक्सी ग्रांड क्वाट्रो और गैलेक्सी ग्रांड दोनों में ही 8GB की इंटरनल मेमोरी है। क्वाट्रो की मेमोरी को 32GB तक जबकि गैलेक्सी ग्रांड की मेमोरी को 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
गैलेक्सी ग्रांड क्वाट्रो में 2,000 mAh की बैटरी है, जबकि गैलेक्सी ग्रांड में 2,100 mAh की बैटरी है sorce

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ