क्‍या आपको पता है आइफोन 6 के बारे में 10 रोचक बातें?

दुनिया की टेक महारथी कंपनी ऐपल आइफोन 5 के बाद आइफोन 6 को तैयार कर रही है। आइफोन 6 को लाने से पहले कंपनी आइफोन 5एस को भ्‍ज्ञी लांच करेगी।

सूत्रों के मुताबिक आइफोन की सीरीज में आइफोन 6 के बाद ऐपल कोई फोन नहीं लाएगा। ऐपल के अगले आइफोन की कीमतें भी काफी चौकाने वाली हो सकती है। कंपनी इसे बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर लांच करेगी।

आइफोन 5 का अपग्रेड वर्जन आइफोन 5एस होगा। जबकि आइफोन 6 फीचर्स के मामले में पहले लांच किए गए सभी आइफोन से अलग होगा।

हालांकि आइफोन 6 को बाजार में साल 2014 में लांच किया जाएगा। लेकिन नए आइफोन के फीचर्स के बारे में अभी से चर्चाएं होने लगी है।

बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस4 के आने के बाद ऐपल के लिए कंप्टीशन बढ़ गया है। अब ऐपल अपने यूजर्स को कुछ नया और सैमसंग से अलग हटकर देना का प्लान कर रहा है। बात करते हैं आइफोन 6 के कुछ संभावित फीचर्स के बारे में।

ऑपरेटिंग सिस्टम
आइफोन के लेटेस्ट वर्जन आइफोन 5 में iOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम है। बाजार में विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम आने के बाद नए आइफोन में iOS 6 का अपग्रेड वर्जन iOS 7 होगा। ऐसी भी खबर है कि ऐपल के ऑफिस में नए ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर ली गई है।

स्क्रीन
किसी भी फोन की स्क्रीन सबसे अहम होती है। ऐपल को पहले से ही हाइ क्वालिटी स्क्रीन के मामले में जाना जाता है। आइफोन 6 में 1920x1080 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 4.8 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है।

कैमरा
स्क्रीन के बाद फोन में कैमरा एक अहम पार्ट होता है। आइफोन 6 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही जा रही है। मौजूदा आइफोन 5 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

स्टोरेज
आइफोन 5 के टॉप मॉडल में 64GB की स्टोरेज कैपेसिटी है। आइफोन 6 को 32GB, 64GB और 128GB की स्टोरेज कैपेसिटी में उतारा जाएगा।

इनडोर मैपिंग
आइफोन 6 में इनडोर मैपिंग का ऑप्‍शन दिया होगा। ऐपल ने कुछ दिन पहले ही 20 मिलियन डॉलर में इनडोर लोकेशन ट्रैकिंग स्टार्ट-अप खरीदा है।

एनएफसी
आइफोन 5 की ही तरह आइफोन 6 में भी एनएफसी होगा।

स्मार्ट बेजल
ऐसी खबर है कि आइफोन 6 में रोचक स्मार्ट बेजल फीचर होगा। इस फीचर की मदद से जरूरत पर फोन में दूसरी डिस्पले को यूज किया जा सकता है।

प्रोसेसर और रैम
आइफोन 5 में ऐपल का A6 प्रोसेसर है। आइफोन 6 में क्वाड-कोर A7 प्रोसेसर और एआरएम कोरटेक्स A15 रैम होगी।

कीमत
आइफोन 6 के 32GB, 64GB और 128GB वर्जन में लांच होने की उम्मीद है। यूरोपीय बाजार में 32GB वर्जन वाले मॉडल की कीमत 529 यूरो, 64GB वर्जन की कीमत 599 यूरो और 128GB वर्जन वाले मॉडल की कीमत 699 यूरो होने की उम्मीद है।  Sorce 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ