जब आपकी हथेली में समा जाएगा मोबाइल...........................

कभी सोचा है कि आपके हाथ या कान पर कुछ भी नहीं है और आप अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे हैं। जी हां तकनीक की दुनिया में अब ऐसा ही होने वाला है।

शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक विकसित करने का दावा किया है जिससे आने वाले समय में आपका मोबाइल आपकी हथेली में समा जाएगा।

इस तकनीक में एक विशेष प्रकार का कैमरा लगा होगा जो हाइ स्पीड विजन और घूमने वाले दो मिरर से जुड़ा होगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के मासातोशी ‌इशिकावा और उनके सहयोगी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें मोबाइल फोन इंसान की हथेली पर या अन्य किसी बेस पर पारदर्शी कीबोर्ड की तरह दिखाई देगा।

फोन की तरह इस्तेमाल करने के साथ ही इस डिवाइस को यूजर अपने ऑफिस या घर में टीवी रिमोट की तरह भी यूज कर सकता है।

‌इशिकावा ने बताया कि इसमें ऐसा फीचर होगा जो हर दो मिली सेंकेंड पर 3D ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करेगा। हाइ स्पीड विजन चारों तरफ की वस्तुओं को ट्रैक करेगा। इससे यूजर फोन की तस्वीर को अपनी हथेली में सेट करने के लिए फ्री होगा।

कंप्यूटर से निकलने वाली अल्ट्रासोनिक किरणों के कारण यूजर को हर समय यह महसूस होगा कि कीबोर्ड उसकी स्किन पर है, जबकि वास्तव में उसके हाथ में कुछ भी नहीं होगा।

‌इशिकावा के मुताबिक यह ऐसा अनुभव होगा, जिसमें आपको लगेगा कि आपने हाथ में 3 ग्राम वजन वाली कोई वस्तु पकड़ रखी है।

इसमें आपको कीबोर्ड, स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर किसी को भी लेकर चलने की भी जरूरत नहीं होगी। इन सब चीजों के बिना ही आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को फोन कर सकते हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नई टेक्नोलॉजी की मदद से इंसानी सोच को अगले एक से दो साल में हकीकत में बदला जा सकेगा। 'पॉम फोन' अपने तरह की नई खोज होगी। sorce

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ