फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' से सभी के दिलों को जीतने वाले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक फिर से अपने फैंस और टाइगर सीरीज के दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। जी हां खबरों की मानें तो जल्दी ही की टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म की घोषणा की जा सकती है।
इस साल के अंत तक फिल्म की कहानी तैयार
वहीं अभी टाइगर के मेकर्स ने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से मना कर दिया है। लेकिन बताया जा रहा है तीसरे सीक्वल को लेकर अली अब्बास जफर की पूरी टीम इसकी तैयारी में जुट जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इस साल के अंत तक फिल्म की कहानी को तैयार कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि टाइगर सीरीज की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' साल 2012 में आई थी। इसके बाद पिछले साल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई। दर्शकों को सलमान और कटरीना कैफ की यह फिल्म काफी पसंद आई। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला।
0 टिप्पणियाँ