क्या डॉ हाथी को पहले से हो गया था अपनी मौत का आभास, आखिरी ट्वीट ने खोल दिया ये राज







मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद के निधन की वजह से टीवी की दुनिया में सन्नाटा पसर गया है। हर कोई उनके निधन की खबर 

सुनकर सदमे में है। कवि कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से सोमवार को हुआ था। इस शोक की घड़ी में शो के लीड एक्टर्स दयाबेन और जेठालाल का खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है। कवि कुमार बेहद जिंदादिल इंसान थे और उन्हें खाने का बहुत शौक था । 




डॉ हाथी के निधन से टीवी इंडस्ट्री में गम का माहौल है । वहीं 'तारक मेहता...' की शूटिंग भी रोक दी गई है । इसी बीच डॉक्टर हाथी का आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । जो उन्होंने करीब 2 साल पहले किया था ।

उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'किसी ने कहा है, कल हो ना हो, मैं कहता हूं, पल हो ना हो, हर लम्हा जियो ।' उनके इस ट्वीट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो हर पल को जीना चाहते थे ।

कुछ समय पहले ही उन्होंने सर्जरी करवाकर 80 किलो वजन कम किया था । इससे उन्हें चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी । डॉ हाथी में बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था । एक्टर के लिए वो अपने घर बिहार से भागकर मुंबई आ गए थे । कुछ समय तक पैसे ना होने की वजह से उन्हें मुंबई की सड़कों पर रातें बितानी पड़ीं ।  

एक्टिंग के अलावा डॉ हाथी को कविताएं लिखने का भी शौक था । डॉ हाथी को साल 2000 में फिल्म 'मेला' में भी देखा गया था । वहीं 'तारक मेहता...' से वो पिछले 10 साल से जुड़े थे । डॉ हाथी के निधन से उनके फैंस में मायूसी छा गई है । 




डॉ हाथी के निधन पर उनकी को-स्टार दिशा वकानी यानी दयाबेन ने कहा, 'मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हूं कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे हैं । वो बहुत अच्छे इंसान थे । उन्हें खाना और खिलाना काफी पसंद था । मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान वे खासतौर पर मेरे लिए गुलाब जामुन लाते थे ।'  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ