खटिए पर पड़ी इस
लड़की को देखते ही कह सकता है कुछ तो है जो इसके साथ ठीक नहीं है। ये असल
में पच्चीस बरस की है और दिखती तीन साल की बच्ची जैसी है।
कुमारी कुंती देश के
पूर्वी हिस्से झाकर्द के छत्रा से हैं। बचपन से ही उनकी हड्डियां कमजोर
रही हैं। उन्हें नौ साल की उम्र से ही बाएं पैर में शिकायत रहती थी।
कुंती जब अपनी
किशोरावस्था में पहुंची तभी से उनकी हड्डियां तेजी से कमजोर होना शुरू हो
गईं। वो सिकुड़ने लगीं। पिछले दस सालों में वो दो फुट घट चुकी हैं।
वो चार फुट की थीं।
अब दो फुट की रह गई
हैं। वो कहीं चल-फिर नहीं पाती। बस खटिए पर पड़ी रहती
है। डॉक्टरों का कहना है कि कुंती ऑस्टियोजेनेसिस इंपर्फेक्टा से पीड़ित
हैं। ये एक किस्म का हड्डियों का दुर्लभ रोग है जिसमें हड्डियां काफी कमजोर
हो जाती हैं।
इस बीमारी का मुमकिन नहीं है, पर दवाइयों से दर्द पर राहत पाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ