वनडे की लाजवाब जोड़ियां, गेंदबाजों को खूब किया परेशान


क्रिकेट के मैदान पर कई जोड़ियां ऐसी बन जाती हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित हो जाता है। इन्हीं बेमिसाल जोड़ियों में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी खूब जमी भी। फिर इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और तेंदुलकर की जोड़ी ने भी मैदान पर धूम मचाई। हालांकि ये जोड़ियां अब गुजरे जमाने की बात हो गई हैं, आज की तारीख में हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स की नई जोड़ी ने गेंदबाजों को परेशान कर रखा है।

हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स की अफ्रीकी जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी कर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि आज की तारीख में यह जोड़ी वनडे क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी बनकर भी उभरी और 11 या उससे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली चुनिंदा जोड़ियों में शुमार हो गई। यह जोड़ी वनडे की संयुक्त रूप से सबसे सफल आठवीं जोड़ी बन गई है। जानते हैं कि अमला और एबी के बराबर और उनसे आगे की जोड़ियां कौन-कौन सी हैं।हाशिम अमला और डीविलियर्स की जोड़ी वनडे में महज 37 पारियों में 11वीं बार शतकीय साझेदारी करने का कारनामा कर दिखाया। इस जोड़ी के अलावा 11 बार शतकीय साझेदारी करने वाली 4 अन्य जोड़ियां भी हैं। फिलहाल इस अफ्रीकी जोड़ी ने हर्शल गिब्स और ग्रीम स्मिथ के बीच 84 पारियों में हुई सर्वाधिक 11 शतकीय साझेदारी के अपनी टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


हाशिम अमला और डीविलियर्स के अलावा 11 बार शतकीय साझेदारी करने वाली 4 अन्य जोड़ियां हैं राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर (98 पारी, भारत), राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली (88 पारी, भारत) और माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग (57 पारी, ऑस्ट्रेलिया) की जोड़ी। पांचवें नंबर पर द्रविड़ और तेंदुलकर की जोड़ी ने 331 रनों की साझेदारी की जो एक रिकॉर्ड भी है। 




वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने के मामले में सातवें नंबर पर जिम्बाब्वे की जोड़ी है एंडी और ग्रांट फ्लॉवर की। फ्लॉवर बंधुओं ने 1992 से 2003 तक 88 पारियों में 12 बार शतकीय साझेदारी की थी जबकि 17 अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई इनके बीच। 

सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में छठे पायदान पर भी भारतीय जोड़ी का कब्जा है। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की इस जोड़ी ने वनडे में 13 बार शतकीय साझेदारियां की है और इसके लिए दोनों ने 114 पारियां खेली।


पांचवें नंबर पर श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू और सनत जयसूर्या की जोड़ी है जिसने 144 पारियों में 14 बार शतकीय साझेदारियां की है। इस दौरान दोनों के बीच 26 अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई थी। संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर भी श्रीलंका की एक और जोड़ी है। महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच 151 पारियों में 15 बार शतकीय साझेदारी हुई है। साथ ही 32 अर्धशतकीय साझेदारी भी।  

महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के अलावा वनडे में 15 बार शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी है वेस्टइंडीज की। गार्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस ने 103 पारियों में 15 बार शतकीय साझेदारी की थी और यह जोड़ी अपने समय की खतरनाक जोड़ी के रूप में जानी जाती थी।


वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली सफलतम जोड़ियों में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी भी है जिसने 117 पारियों में 16 बार तीन अंकों वाली साझेदारियां की। इसके अलावा दोनों के बीच इस दौरान 29 बार अर्धशतकीय साझेदारियां भी हुई हैं। और यह जोड़ी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

वनडे में सबसे सफल जोड़ियों के मामले में दूसरे पायदान पर है श्रीलंका की दिलशान तिलकरत्ने और कुमार संगकारा की जोड़ी, जिसने 2000 से 2015 के बीच 108 पारियों में 20 बार शतकीय साझेदारी की है। वह 20 से ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी भी है। वनडे की सबसे सफल जोड़ी है टीम इंडिया की। 

अब बात वनडे की सबसे सफलतम जोड़ी के बारे में। टीम इंडिया के लिए काफी मैचों में ओपनिंग करने वाली सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की इस जोड़ी ने 26 बार शतकीय साझेदारियां की है। साथ ही 29 अर्धशतकीय साझेदारी भी इस जोड़ी ने किए हैं। इसके लिए दोनों ने 176 पारियां भी खेली। इस दौरान दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी 258 रनों की हुई थी।सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी अपने आप में बेहद लाजवाब रही। जब भी टीम इंडिया की ये जोड़ी मैदान पर होती तो लोगों का क्रिकेट देखने का मजा दुगुना हो जाया करता था। इस जोड़ी ने 176 पारियों में 26 शतकीय साझेदारी के साथ कुल 8227 रन बनाए हैं और दोनों के बीच 258 रनों की साझेदारी हुई।

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ