गूगल का पहला टीवी, नया नेक्सस6 व नेक्सस9 और नया एंड्रॉयड



एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
गूगल ने आखिरकार अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम L की घोषाण कर दी है। गूगल ने उन तमाम अफावहों और अटकलों को विराम दे दिया है जिसमें एंड्रॉयड के नए वर्जन के नाम को लेकर चर्चांए थी।

गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन एंड्रॉयड 5.0 को लॉलीपॉप (Lollipop) का नाम दिया है। गूगल ने एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर एक मजाकिया वीडिया भी शेयर किया है, 2 मिनट के वीडियो में लॉलीपॉप के चुनाव की कहानी दिखाई गई है।

इस वीडियो में लड्डू, लाइकोरिस, लैमन पाई को दिखाई गया है जो एंड्रॉयड 5.0 के लिए आए हैं।




गूगल नेक्सस प्लेयर

इसके साथ 3 कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.0 पर लीलॉपॉप पर नेक्सस डिवाइसेज नेक्सस 6 स्मार्टफोन और नेक्सस 9 टैबलट को पेश किया है। साथ ही मीडिया स्ट्रीमिंग के लिए 'नेक्सस प्लेयर' भी शामिल हैं। एंड्रॉयड टीवी पर चलने वाली पहली डिवाइस नेक्सस प्लेयर है।

नेक्सस प्लेयर को मोबाइल एंड कंप्यूटर कंपनी असूस ने तैयार किया है। इसका मुकालबा एप्पल टीवी से होगा।

नेक्सस प्लेयर 1.8 गीगाहर्ट्ज इंटेल एटॉम क्वाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए केवल वाई-फाई की सुविधा दी गई है।

नेक्सस प्लेयर के रिमोट कंट्रोल में एक माइक्रोफोन है, जिससे यह वॉयस सर्च को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू होगी। गूगल नेक्सेस प्लेयर की कीमत 99 डॉलर (लगभग 6,000 रुपए) है।

गूगल नेक्सस 6
गूगल नेक्सस 6 लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। गूगल नेक्सस 6 को मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने तैयार किया है। 32 जीबी नेक्सस 6 मॉडल की कीमत 649 डॉलर (करीब 40 हजार रुपए) और 64 जीबी नेक्सस 6 की कीमत 699 डॉलर (करीब 43 हजार रुपए) रखी गई है।

5.96
इंच का QHD एमोलेड डिस्प्ले वाला गूगल नेक्सस 6 एल्युमिनियम फ्रेम के साथ है। 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। गूगल नेक्सस 6 में 2 फ्रंट स्पीकर्स हैं।

गूगल नेक्सस 6 की बैटरी 3220mAh की है। कंपनी ने इसमें क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 2.0 वाला टर्बो चार्ज का फीचर दिया है, जिससे फोन महज 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे तक चल जाएगा।

29
अक्टूबर अंत से इसका प्री-ऑर्डर शुरू होगा और नवंबर में इसकी डिलिवरी शुरू होगी।
 






गूगल नेक्सस 9 टैबलेट
पहली बार किसी नेक्सस डिवाइस गूगल नेक्सस 9 टैबलेट में 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है जो लैपटॉप जैसा अनुभव देने में सक्षम है। इस टैबलेट को एचटीसी ने तैयार किया है। गूगल नेक्सस 9 टैबलेट बड़ी स्क्रीन का 8.9 इंच QVGA डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन रेशियो 4:3 है।

ये 2.3 गीगाहर्ट्ज 64 बिट एनवीडिया टेग्रा के1 प्रोसेसर, 192 कोर केपलर जीपीयू और 2 जीबी रैम के साथ है। नेक्सस 9 दो इंटरनल स्टोरेज वैरियंट 16 जीबी और 32 जीबी के ऑप्शन में उपलब् है।

8
मेगापिक्सल कैमरारियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

गूगल नेक्सस 9 का प्री-ऑर्डर 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 3 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। 16 जीबी नेक्सस 9 की कीमत 399 डॉलर (करीब 25 हजार रुपए), 32 जीबी नेक्सस 9 की कीमत (करीब 30 हजार रुपए) तय की गई है। भारत में इन डिवाइस के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ