आ गया दमदार Sony Xperia Z3, कीमत 51,990 रुपए

सितंबर की शुरुआत में सोनी ने बर्लिन में हुए टेक शो आईएफए के दौरान Xperia Z3, Sony Xperia Z3 Compact और Sony Xperia E3 को पेश किया था।

कंपनी कुछ ‌दिन पहले किफायती कीमत का सोनी एक्सपीरिया ई3 भारत में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार में सोनी एक्सपीरिया जेड3 और सोनी एक्सपीरिया जेड3 कॉम्पेक्ट को लॉन्च किया है।

सोनी एक्सपीरिया जेड3 का स्क्रीन साइज 5.2 इंच है, इसकी कीमत 51,990 रुपए तय की गई है। एक्सपीरिया जेड3 कॉम्पेक्ट का स्क्रीन जेड3 के मुकबले थोड़ा कम 4.5 इंच दिया गया है और इसकी कीमत 44,990 रुपए है।

एक्सपीरिया जेड3 5.2 इंच फुल एचडी 1080पी डिस्‍प्ले के साथ है कंपनी ने इस डिस्‍प्ले का इस्तेमाल अपने पिछले स्मार्टफोन जेड2 में भी किया है। कंपनी का दावा है कि ये प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में सबसे चमकदार डिस्‍प्ले है।

सोनी एक्सपीरिया जेड3 में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्सपीरिया जेड3 में फ्लैश सहित 20.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

अपने अन्य प्रीमियम फोन की तरह एक्पीरिया जेड3 भी वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है। ये एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस की सुविधा दी गई है।   Source Amarujala
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ