Iphone 6 की बड़ी खामी, देखिए इस फोन की हकीकत

एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसके दोनों मॉडलों को लोगों ने हाथों हाथ लिया जा रहा है।

लॉन्च होने के महज तीन दिनों के अंदर इनकी एक करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो चुकी है। इन्होंने अपने ही मॉडलों के रिकॉर्ड तोड़े। एक तरफ एप्पल के आईफोन को लेकर पूरी दुनिया में ऐसी दीवानगी देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर एप्पल आईफोन 6 की बड़ी खामी समाने आई है।

एप्पल आईफोन 6 के डिजाइन में बड़ी खामी निकलकर सामने आई है। टेक्नोलॉजी वेबसाइट सेंट के मुताबिक कई आईफोन6 और आईफोन6 प्लस यूजर्स फोन को लेकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। यूजर्स के मुताबिक ये फोन ‌थोड़ा सा दवाब पड़ते ही मुड़ जाता है।

आईफोन6 प्लस यूजर नेल्सन कार्डोस ने ट्विटर फोटो शेयर किया है जिसमें दवाब के कारण से आईफोन6 की बॉडी मुड़ी हुई नजर आ रही है। SORCE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ