टच स्क्रीन फोन है और मोटी या बड़ी उंगलियों की वजह से हर बार गलत
टाइप हो जाता है। क्वर्टी की-पैड फोन यूजर्स के लिए भी यही परेशानी है।
यूजर्स की इसी परेशानी का उपाय ढूंढने के लिए कनाडा की एक टीम ने मिनयूम
(Minuum) नाम का ऐप तैयार किया है।
यह सॉफ्टवेयर की-बोर्ड के तीन कॉलम को घटाकर एक लाइन में दिखाता है। टाइपिंग में कोई गलती न हो, इसके लिए इस सॉफ्टवेयर के साथ कुछ खास ऐल्गरिदम भी दिए गए हैं। टीम के मुताबिक इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर ज्यादा जल्दी और सही तरीके से टेक्स्ट एंटर कर सकते हैं।
इन्हीं फीचर्स की वजह से इसे 'बड़ी उंगलियों के लिए छोटा की-बीर्ड' भी बताया जा रहा है। फिलहाल इस ऐप को एंड्रायड फोन के लिए डेवलेप किया जा रहा है, क्योंकि ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में बिल्ट-इन कीबोर्ड को बदला नहीं जा सकता। जल्द ही गूगल प्ले स्टोर के जरिए यह ऐप मार्केट में आ सकता है।
यह सॉफ्टवेयर की-बोर्ड के तीन कॉलम को घटाकर एक लाइन में दिखाता है। टाइपिंग में कोई गलती न हो, इसके लिए इस सॉफ्टवेयर के साथ कुछ खास ऐल्गरिदम भी दिए गए हैं। टीम के मुताबिक इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर ज्यादा जल्दी और सही तरीके से टेक्स्ट एंटर कर सकते हैं।
इन्हीं फीचर्स की वजह से इसे 'बड़ी उंगलियों के लिए छोटा की-बीर्ड' भी बताया जा रहा है। फिलहाल इस ऐप को एंड्रायड फोन के लिए डेवलेप किया जा रहा है, क्योंकि ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में बिल्ट-इन कीबोर्ड को बदला नहीं जा सकता। जल्द ही गूगल प्ले स्टोर के जरिए यह ऐप मार्केट में आ सकता है।
0 टिप्पणियाँ