The worst actor Salman Khan/सबसे बेकार कलाकार हैं सलमान खान

खान परिवार के लिए दबंग 2 एक सुनहरा सपना थी. यह सपना हकीकत में भी बदला और फिर जितनी उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा कमाई इस फिल्म के जरिए हुई लेकिन इस बीच सलमान खान की रेपोटेशन थोड़ी खराब हो गई. अब आप सोच रहे होंगे एक जबरदस्त हिट फिल्म के हीरो की रेपोटेशन को क्या हो गया तो हम आपको बता दें कि ‘दबंग 2’ के लिए सलमान खान को सबसे खराब एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. आमतौर पर सलमान खान के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं यहां तक कि उनकी ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेती हैं तो उन्हें सबसे खराब एक्टर क्यों चुना गया? उल्लेखनीय है हिन्दी फिल्मों और कलाकारों पर व्यंग्य करने के उद्देश्य से वर्ष 2011 में घंटा अवॉर्ड की शुरुआत की गई और इस साल यह अवॉर्ड दिया गया है बॉलिवुड के टाइगर सलमान खान को और वो भी फिल्म दबंग 2 और एक था टाइगर में उनकी खराब अदाकारी के लिए. इतना ही नहीं दबंग की रज्जो यानि सोनाक्षी सिन्हा को भी ‘दबंग 2’, ‘राउडी राठौर’ और ‘जोकर’ फिल्म में बेकार अभिनय के लिए यह अवॉर्ड प्रदान किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ