Samsung Galaxy S 4's launch on March 14

सैमसंग का गैलेक्सी एस4 बहुप्रतीक्षित साल 2013 में बहुप्रतीक्षित उत्पादों में से एक है। सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस4 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म चल रहा है। एक रूसी पत्रकार एल्डर मुर्ताजिन के मुताबिक सैमसंग 14 मार्च को एक बड़ा इवेंट कर रही है, इसी कार्यक्रम में कंपनी अपने गैलेक्सी एस4 को लांच करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि सैमसंग का गैलेक्सी एस3 विदेशों के साथ ही भारतीय बाजार में भी धूम मचा चुका है।

इससे पहले फरवरी की शुरूआत में सैममोबाइल ने संभावना जताई थी कि सैमसंग अपनी नई डिवाइस को 15 मार्च के करीब लांच करेगी। एक और वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि कंपनी कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी 14 मार्च को ही अपने नए स्मार्टफोन को 14 मार्च को लांच कर रही है। ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग इसके साथ ही कुछ और डिवाइस को भी इस इवेंट में लांच कर सकती है।

मुर्ताजिन ने यह उम्मीद जताई कि सैमसंग अपने इवेंट को न्यूयॉर्क में आयोजित करेगी। गैलेक्सी एस4 के साथ ही कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0 को भी लांच करेगी। पहले से चल रही चर्चाओं के मुताबिक अपकमिंग गैलेक्सी एस 4 में 4.99 इंच की फुल एचडी रिज्यूलूशन वाली सुपर एम्लोईड‌ डिस्पले होगी। इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा होगा।

गैलेक्सी एस4 में गूगल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4.0 होगा और इसमें वायरलैस चार्जिंग की सुविधा होने की भी उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ