नोकिया और सैमसंग पर सबसे ज्यादा भरोसा

नोकिया,
सैमसंग और सोनी देश के शीर्ष 3 सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। भारत की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2013 के मुताबिक नोकिया लगातार तीसरे साल नंबर एक के पायदान पर कब्जा करने में कामयाब रहा है। वहीं, सैमसंग और सोनी बेहतर परफारमेंस के साथ दूसरे और तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं। वहीं बीसवें स्थान की छलांग लगाकर बीएमडब्लू देश का चौथा सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गया है।

विश्‍वसनीयता के मामले में टाटा तीन स्‍थान खिसककर पांचवा विश्‍वसनीय ब्रांड बन गया है। लगातार पिछले दो वर्षो से टाटा दूसरा सबसे भरोसेमंद ब्रांड बना हुआ था। गोदरेज छठा और रिलायंस दसवें स्‍‌थान से ऊपर आकर सातवां भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है। बजाज आठवें पायदान पर है और मोबाइल सर्विस कंपनी एयरटेल नौवें स्थान पर है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी सातवें से तीन स्‍थान फिसल कर दसवें नंबर पर पहुंच गई है।

ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी पिछले 3 सालों से भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड पर अपनी रिपोर्ट निकाल रही है। करीब 1100 विश्‍वसनीय ब्रांड पर निकलने वाली यह रिपोर्ट 211 कैटेगरी में होती है। रिसर्च में भारत के 16 शहरों के लोगों को शामिल किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ