कुछ खास टिप्स जो बना देंगे आपके 'वैलेंटाइन्स डे' को स्पेशल

फ्रेंड्स! आखिर वो दिन भी आ ही गया जिसका आपको बेस्रबी से इंतजार था। जी हां, 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन्स डे' है जब आप अपने दिल की बात खोलकर अपने पार्टनर को बता सकते हैं। यदि आप भी अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बताने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए! कहीं आप कुछ गलती तो करने नहीं जा रहे... आइए जानें प्यार का इजहार करने के दौरान किन गलतियों से बचें।

एक्साइटेड ना हो
आप 'वैलेंटाइन्स डे' का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे और अब वो इंतजार खत्म होने में कुछ ही समय रह गया है। आप बेहद बेचैन, उतावले, एक्साइटेड और नर्वस हैं। तो सबसे पहले तो आप नॉर्मल हो जाइए और मन में सोचिए कि जो भी होगा अच्छा ही होगा।

अच्छा सा प्रजेंट लें

आप 'वैलेंटाइन्स डे' के ‌लिए अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा सा प्रजेंट लें। सिर्फ रेड रोज, चॉकलेट और टेडी जैसी चीजों पर गौर ना करें बल्कि उस बात का ध्यान रखें जिससे आपका पार्टनर खुश हो या फिर जिसकी उसको सबसे ज्यादा जरूरत हो। या फिर कोई ऐसा गिफ्ट दें जिसकी याद आप दोनों को साथ में आए। जैसे- कोई ऐसा की-रिंग जो दो मिलकर एक बनता हो। आधा भाग आपके पार्टनर तो आधा आपके पास रहे। कुछ ऐसा यूनिक गिफ्ट खरीदने की कोशिश करें।

अच्छे से तैयार हो
आपका अगर पहला 'वैलेंटाइन्स डे' है तो आप अच्छी तरह से तैयार हों। आप अपना ड्रेसअप इस तरह करें कि आपका पार्टनर आपको देखता ही रह जाए और आपको देखकर उसके मन में सिर्फ प्यार उमड़े।

रेड रोज लेकर जाएं
बेशक आप बुके ना ले जाकर एक ही रेड रोज लेकर जाएं, लेकिन पार्टनर को बिना रेड रोज दिए विश ना करें। साथ ही पार्टनर को एक प्यारा सा वेलकम हग करें।

जगह का सही चुनाव करें
आप अपना 'वैलेंटाइन्स डे' कहां सेलिब्रेट करने वाले हैं, इसकी योजना पहले से ही तय कर लें। अन्यथा हो सकता है कि आखिरी वक्त पर आपको परेशान होना पड़े।

फिजीकल इंटीमेट होने की कोशिश ना करें

आप 'वैलेंटाइन्स डे' सेलिब्रेट कर रहे हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अपने पार्टनर के साथ फिजीकली इंटीमेट होने की कोशिश करें। बल्कि आप प्यार से पार्टनर के हाथ पर किस करें और उन्हें अहसास कराएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

किसी से झगड़े नहीं
आप 'वैलेंटाइन्स डे' सेलिब्रेट करने आए हैं तो सभ्य बनें रहे। इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका किसी से भी किसी तरह का कोई झगड़ा ना हो। बल्कि आप सबसे प्यार से बात करें और अपने पार्टनर को इंप्रेस करें।

खुद ऑर्डर ना करें
आप लंच या डिनर के दौरान कुछ भी खुद ऑर्डर करने से पहले पार्टनर की विश पूछें। आप उनसे प्यार से कुछ खाने-पीने के लिए पूछें या फिर उन्हें ऑप्‍शन दें।

सही जगह का चुनाव करें
आप ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आप दोनों एक-दूसरे के साथ सहज हों। जहां ना ज्यादा भीड़ हो और ना ही बहुत कम। बस आपको बार-बार कोई डिस्टर्ब करने वाला ना हो, इस बात का ख्याल रखें।

मोबाइल रखें साइलेंट पर
हो सकता है आपके दोस्त आपको जानबूझकर परेशान करने के लिए बार-बार फोन या मैसेज करें। ऐसे में आप अपना फोन साइलेंट रखें और अपने पार्टनर पर फोकस करें।

पार्टनर को खुद ड्रॉप करें
'वैलेंटाइन्स डे' सेलिब्रेट करने के बाद आप सभ्य बनते हुए और अपने पूरे दिन को अधिक इंप्रेसिव बनाने के लिए पार्टनर को उनके घर के आसपास तक जरूर छोड़ने जाएं। इससे आपका पार्टनर बेहद खुश होगा।

पार्टनर को गुड बॉय किस दें
जब आपका पार्टनर जा रहा हो तो उन्हें प्यारा सा गुड बाय किस जरूर दें। इससे आपके पूरे दिन की मेहनत सफल हो जाएगी और आपका पार्टनर भी रात भर आपके बारे में सोचें बगैर नहीं रह पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ