एंटरनेटमेंट डेस्क. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने दो रीति-रिवाजों से शादी की। शादी के बाद रणवीर की नई नवेली दुल्हन यानी दीपिका पादुकोण की तीसरी फोटो सामने आई है। इस फोटो में दीपिका बेहद सिम्पल लुक में नजर आ रही हैं। फोटो में वे गोल्डन बॉर्डर वाली रेड कलर की साड़ी पहने हुए हैं। उन्होंने न तो मांग में सिंदूर लगा रखा है और न ही उनके गले में मंगलसूत्र नजर आ रहा है। हालांकि, उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी की हैं। फोटो में उनके साथ दो लेडी गेस्ट भी नजर आ रही हैं।
आनंद कारज के बाद होस्ट की लैविश पार्टी
सिंधी रीति-रिवाज से शादी करने के बाद मिस्टर एंड मिसेज भवनानी यानी रणवीर-दीपिका ने अपने गेस्ट के लिए एक लैविश पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में गेस्ट को 50 स्पेशल कॉकटेल सर्व किए गए।
सिंधी रीति-रिवाज से शादी करने के बाद मिस्टर एंड मिसेज भवनानी यानी रणवीर-दीपिका ने अपने गेस्ट के लिए एक लैविश पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में गेस्ट को 50 स्पेशल कॉकटेल सर्व किए गए।
करोड़ों की है सगाई की रिंग
दीपिका ने सगाई में जो डायमंड रिंग पहनी थी उसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए तक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सिंगल सोलिटेयर स्क्वेयर डायमंड रिंग है।
सोने के तारों वाली चुनरी
सिंधी रीति-रिवाज से हुई शादी में दीपिका ने लहंगे से साथ जो लाल रंग की चुनरी ओढ़ी थी, उसमें सोने के तारों से वर्क किया हुआ था। इसके ऊपर संस्कृत में श्लोक सदा सौभाग्यवती भव: लिखा है। आपको बता दें कि सिंधी रीति-रिवाज से शादी कराने के लिए अमृतसर से पंडितों को इटली बुलाया गया था। इतना ही नहीं आनंद कारज के लिए Villa Del Balbianello में एक गुरुद्वारा भी बनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो आनंद कारज सुबह ही शुरू हो गया था जो दोपहर तक चला था।
1.73 करोड़ में बुक किया था रिजॉर्ट
दीपवीर की शादी इटली के लेक कोमो में हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका लेक कोमो के ईस्ट में ब्लेविओ गांव के एक लग्जरी रिजॉर्ट में ठहरे हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ 17 नवंबर तक यहां रहेंगे। इस रिजॉर्ट में ठहरने के लिए उन्होंने करीब 1.73 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
रणवीर ने ली 4 करोड़ की बोट
न्यूली मैरिड कपल दीपिका और रणवीर ने इटली में एक रॉयल विंटेज बोट ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने इस रॉयल विंटेज बोट के लिए 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें ही बराती शादी में शामिल होने आए थे। खबरों की मानें तो न्यूली कपल 18 नवंबर को बेंगलुरु लौटेगा। यहां पर कपल 21 नवंबर को शादी का रिसेप्शन फैमिली और रिलेटिव्स के लिए ऑर्गेनाइज करेंगे। इसके बाद दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा। ये रिसेप्शन मीडिया वालों के है। वहीं, 1 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे।
हिंदी और कोंकणी बोल रहे थे इटैलियन
दीपिका की शादी में रिजॉर्ट का इटैलियन स्टाफ हिंदी और कोंकणी भाषा में बात कर रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हिंदी और कोंकणी बोलने की ट्रेनिंग दी गई थी ताकि शादी के दौरान वे गेस्ट से आसानी से इंटरएक्ट कर सके। इतना ही नहीं इटैलियन स्टाफ को इंडियन डिशेज की जानकारी देने के लिए भी ट्रेनिंग दी गई थी।
0 टिप्पणियाँ