 ऑनलाइन सिक्योरिटी के बारे में सबकी अपनी अपनी कहानियां हैं। कई 
लोगों का दावा है कि उनके पासवर्ड इतने परफेक्ट हैं कि उनके अकाउंट को हैक 
नहीं किया जा सकता है।
ऑनलाइन सिक्योरिटी के बारे में सबकी अपनी अपनी कहानियां हैं। कई 
लोगों का दावा है कि उनके पासवर्ड इतने परफेक्ट हैं कि उनके अकाउंट को हैक 
नहीं किया जा सकता है।लेकिन अक्सर लोग या तो अपनी सिक्योरिटी को लेकर चिंतित रहते हैं या उस पर बिलकुल ध्यान नहीं देते।
आज की डिजिटल दुनिया में अगर आपको ऑनलाइन सिक्योरिटी की 100 फीसदी गारंटी नहीं है तो आपके अकाउंट से पैसे भी जा सकते हैं और आपके बारे में जानकारी भी। दोनों ख़तरे आपके सिर पर मंडराते रहते हैं।
सिक्योरिटी से जुड़े कई भ्रम भी लोगों के मन में हैं। कई बार फेसबुक या ट्विटर पर आधी-अधूरी जानकारी पढ़कर भी ऐसे भ्रम फैलते हैं। ऐसे तीन भ्रम आज हम आपको बता रहे हैं।
टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन
आजकल सभी वेबसाइट 'टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन' में विश्वास करते हैं। इसमें वेबसाइट आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजकर आपको उसे अपने वेबसाइट पर डालने को कहता है। ऐसा माना जाता है कि ये बहुत सुरक्षित है।
लेकिन कहीं ऐसा न हो कि आप 'टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन' के कारण अपने वेबसाइट का लॉग-इन पासवर्ड कमज़ोर रख लें। अगर आप 'टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन' इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने बैकअप कोड को डाउनलोड करना मत भूलिए।
एन्क्रिप्टेड पासवर्ड
 कई ऑनलाइन सिक्योरिटी कंपनियां आजकल आपके पासवर्ड को सुरक्षित रखने 
का दावा करती हैं। लोगों को विश्वास है कि अगर वो बड़ी कंपनियों के वॉल्ट 
में अपने पासवर्ड रखेंगे तो वो ज़्यादा सुरक्षित रहेंगे।
लेकिन सच्चाई इससे बिलकुल विपरीत हो सकती है। आप माने या ना माने, कई कंपनियां आपके पासवर्ड को बिना एन्क्रिप्शन के रखती हैं। और इससे ख़तरनाक कुछ और नहीं हो सकता है।
कंपनियों के लिए आपके पासवर्ड को एन्क्रिप्ट करके रखने में काफी पैसे ख़र्च होते हैं। अगर कुछ समय के लिए पासवर्ड बिना एन्क्रिप्शन के स्टोर किए जाते हैं तो उनके पैसे बचते हैं। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप बड़े नाम के बजाय कंपनी के बढ़िया सिस्टम के जानकार के यहां पासवर्ड स्टोर करके रखें।
लेकिन सच्चाई इससे बिलकुल विपरीत हो सकती है। आप माने या ना माने, कई कंपनियां आपके पासवर्ड को बिना एन्क्रिप्शन के रखती हैं। और इससे ख़तरनाक कुछ और नहीं हो सकता है।
कंपनियों के लिए आपके पासवर्ड को एन्क्रिप्ट करके रखने में काफी पैसे ख़र्च होते हैं। अगर कुछ समय के लिए पासवर्ड बिना एन्क्रिप्शन के स्टोर किए जाते हैं तो उनके पैसे बचते हैं। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप बड़े नाम के बजाय कंपनी के बढ़िया सिस्टम के जानकार के यहां पासवर्ड स्टोर करके रखें।
पासवर्ड मीटर
कुछ वेबसाइट पर पासवर्ड मीटर होते हैं जो कहते हैं "आपका पासवर्ड 95 
फीसदी मजबूत है"। लेकिन हैकर के लिए हो सकता है वो उतना मजबूत नहीं हो।
पासवर्ड बदलते रहने से भी कोई ज़रूरी नहीं कि आपका पासवर्ड बहुत मजबूत हो।
इसलिए आप अगर कोई लंबा पासवर्ड शब्दों, अंक और स्पेशल करैक्टर को मिला कर बना सकते हैं तो सुरक्षा के लिहाज़ से वो बहुत बढ़िया होगा।
पासवर्ड बदलते रहने से भी कोई ज़रूरी नहीं कि आपका पासवर्ड बहुत मजबूत हो।
इसलिए आप अगर कोई लंबा पासवर्ड शब्दों, अंक और स्पेशल करैक्टर को मिला कर बना सकते हैं तो सुरक्षा के लिहाज़ से वो बहुत बढ़िया होगा।

 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ