जानिए, पैन कार्ड नंबर में छुपी होती हैं कौन सी जानकारियां

10 अंकों का होता है पैन कार्ड नंबर

आजकल पैन (परमानेंट एकाउंट नंबर) कार्ड सिर्फ टैक्स चुकाने के काम ही नहीं आता, बल्कि कई छोटे-बड़े कामों में "Mangal","serif";">इस्तेमाल किया जाता है। भले ही तत्काल कोटे में टिकट करानी हो, या फिर नया सिम लेना हो, अधिकतर लोग आईडी प्रूफ के तौर पर पैनकार्ड देना ही पसंद करते हैं।

पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड पर लिखे कोड का क्या मतलब होता "Mangal","serif";">है और कैसे ये कई अहम जानकारियां बयां कर देता है। आइए जानते हैं पैन कार्ड पर लिखे कोड का क्या होता है मतलब-

1- पैन कार्ड नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर होते हैं, जो AAA से ZZZ तक कुछ भी हो सकते हैं। यह तीनों डिजिट क्या होंगे, इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तय कर

चौथा लेटर बताता है स्टेटस


2- पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही होता है, जो पैन कार्ड रखने वाले का स्टेटस बताता है। आइए जानते हैं किस लेटर का क्या होता है मतलब-

P- एकल व्यक्ति

F- फर्म

C- कंपनी

A- AOP ( एसोसिएशन ऑफ पर्सन)

T- ट्रस्ट

H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)

B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)

L- लोकल

J- आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन

G- गवर्नमेंट

पांचवां लेटर- सरनेम का पहला अक्षर

3-पैन कार्ड नंबर में पांचवां डिजिट भी एक अंग्रेजी लेटर होता है, जो कार्डधारक के सरनेम के हिसाब से होता है। यह लेटर कार्डधारक के सरनेम का पहले अक्षर होता है। इसके निर्धारण के लिए सिर्फ व्यक्ति का सरनेम ही देखा जाता है।

4- इसके बाद लगातार 4 डिजिट एक नंबर होते हैं, जो 0001 से 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। यह नंबर उस सीरीज के होते हैं, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में उस समय चल रही होती है।

5- पैन कार्ड नंबर का आखिरी डिजिट एक लेटर होता है, जो एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है।
SEE MORE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ