जहां एक तरफ लोग आईफोन खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाने को तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ कई ऑनलाइन रीटेलर्स ने आईफोन के प्री ऑर्डर भी लेने शुरू कर दिए हैं।
यदि ऑनलाइन शॉपिंग करने के बारे में सोचें तो इंफीबीम, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन के प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।
फ्लिपकार्ट दावा कर रहा है कि यदि आईफोन को प्री ऑर्डर किया जाए तो वह लगभग 17 अक्टूबर इसे डिलीवर भी कर देगा।
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 की शुरुआती कीमत 53500 और आईफोन 6 प्लस की कीमत 62500 है। कंपनी दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, गुड़गांव, पुणे, जयपुर, नागपुर, फरीबाद और नोएडा में डिलिवर करने का वादा कर रही है।
अमेजन ने भी आईफोन 6 के प्री ऑर्डर शुरू कर दिए हैं लेकिन कंपनी ने आईफोन 6 प्लस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आईफोन6 के 64 जीबी वर्जन की कीमत 62500 और 128 जीबी की कीमत 71500 रुपए है। आईफोन6 प्लस में 64 जीबी वर्जन 71500 और 128 जीबी की कीमत 80500 रुपए तय की गई है।
बता दें कि एप्पल ने जब अपनी ऑफिशियल साइट पर आईफोन 6 और 6प्लस की लॉन्चिंग की जानकारी दी थी तब यह तारीख 26 सितंबर बताई गई थी लेकिन बाद में यह तारीख बदल कर 17 अक्टूबर कर दी गई। इसके बाद यह जानकारी हटा दी गई। और ऐसी अफवाहें हैं कि आईफोन की लॉन्चिंग की तारीख नवंबर तक भी टल सकती है। sourc

0 टिप्पणियाँ