गूगल ने लॉन्च की ईमेल की नई सर्विस, इस्तेमाल की आपने?



 गूगल इनबॉक्स सर्विस
पिछले साल ये अफवाह काफी जोर पर थी कि गूगल मेलबॉक्स सर्विस को खरीदने की तैयारी में है, लेकिन आखिरकार मेलबॉक्स को ड्रॉपबॉक्स द्वारा खरीद लिया गया। इसके बाद गूगल ने खुद की मेलबॉक्स सर्विस बनाने की तैयारी की।

गूगल ने अपनी इस ईमेल सर्विस को 'इनबॉक्स' (Inbox) के नाम से लॉन्च किया है। इसमें ईमेल्स बेहतर तरीके से मैनेज किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें अपॉइंटमेंट, फ्लाइट बुकिंग और पैकेज डिलीवरी भी ज्यादा अच्छे ढंग से दिखेंगे। ये सर्विस नॉर्मल ईमेल सर्विस से ज्यादा सहूलियत देती है।

गूगल ने कहा कि फिलहाल अभी चुनिंदा जीमेल यूजर्स ही नई सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं जिनको गूगल इस सर्विस के लिए आमंत्रण भेज रही है। ये जीमेल से पूरी तरह अलग इनबॉक्स है। इसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों पर फोकस रखने के हिसाब से बनाया गया है।

यह सर्विस वेब के साथ एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ