माइक्रोसॉफ्ट ने उतारे तीन लूमिया फोन, जानिए फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने एक इवेंट के दौरान अपना सेल्फी फोन लूमिया 730, लूमिया 830 और लूमिया 930 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। तीनों फोन� विंडोज फोन 8.1 (Windows Phone 8.1) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हैं।

नोकिया लूमिया 730 (Nokia Lumia 730) की कीमत 15,299 रुपए, नोकिया लूमिया 830 (Nokia Lumia 830) की कीमत 28,799 रुपए और नोकिया लूमिया 930 (Nokia Lumia 930) की कीमत 38,649 रुपए तय की गई है।

लॉन्च के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स ओए की सहायक कंपनी नोकिया इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अजय मेहता ने कहा कि लूमिया सीरिज में हमने तीन फोन भारतीय बाजार में पेश कर दिए हैं। इनके जरिए हमें उम्मीद है कि स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेंगे।

नोकिया लूमिया 730 फोन 6 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, नोकिया लूमिया 830 की बिक्री 8 अक्टूबर से होगी और नोकिया लूमिया 930 की बिक्री 15 अक्टूबर से भारत में करने की घोषणा की है।

जानिए इनके फीचर्स

नोकिया लूमिया 730 को सेलफिश के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फोन में 4.7 इंच 720पी डिसप्ले है।� फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। एक्सनर्ल मैमोरी के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

फोन के साथ 15 GB का वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज फ्री है।

लूमिया 730 में 4एक्स डिजिटल जूम और एलईडी फ्लैश के साथ 6.7 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। �

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G की सुविधा मौजूद है। फोन की बैटरी 2220mAh की है, कंपनी का दावा है कि ये 3G नेटवर्क पर 17 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। नोकिया लूमिया 730 की कीमत 15,299 रुपए है।

नोकिया लूमिया 830 फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। एक्सनर्ल मैमोरी के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

फोन के साथ 15 GB का वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज फ्री है।

लूमिया 830 के कैमरे में प्योरव्यू तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 10 मेगापिक्सल रियर कैमरे के जरिए 4k रेजल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वीडियो कॉलिंग 0.9 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G और एनएफसी की सुविधा मौजूद है। फोन की बैटरी 2200mAh की है, कंपनी का दावा है कि ये 3G नेटवर्क पर 14.8 घंटे का टॉकटाइम और 22 घंटे का स्टैंडबाई बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। फोन बैटरी वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। नोकिया लूमिया 830 की कीमत 28,799 रुपए है।

नोकिया लूमिया 830 फुल एचडी 5 इंच 441पीपीई डिसप्ले के साथ काम करता है। फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सनर्ल मैमोरी के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

फोन के साथ छह महीने के लिए 1 टीबी का वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज फ्री है।

लूमिया 930 के कैमरे में प्योरव्यू तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 2एक्स ‌डिजिटल जूम और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ इसमें 20 मेगापिक्सल रियर कैमरे के जरिए 4k रेजल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। साथ ही 1.2 मेगापिक्सल वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G और एनएफसी की सुविधा मौजूद है। फोन की बैटरी 2420mAh की है, कंपनी का दावा है कि ये 3G नेटवर्क पर 17.9 घंटे का टॉकटाइम और 22 घंटे का स्टैंडबाई बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। फोन बैटरी वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। नोकिया लूमिया 930 की कीमत 38,649 रुपए है।

Source   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ