एप्पल आईफोन 6 ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

 महज तीन दिन में 1 करोड़
एप्पल के आईफोन को लेकर पूरी दुनिया में गजब की दीवानगी है। इसके दो नए मॉडलों आईफोन 6 और 6 प्लस को लोगों ने हाथों हाथ लिया है।

लॉन्च होने के तीन दिनों के भीतर इनकी एक करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो चुकी है। इन्होंने अपने ही मॉडलों के रिकॉर्ड तोड़े। एक साल पहले लांचिंग के दौरान 90 लाख आईफोन 5सी और 55 मॉडलों की बिक्री हुई थी।

आईफोन 6 और 6 प्लस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और ब्रिटेन में उपलब्ध हैं। भारत में भी यह साल के अंत में उपलब्ध हो जाएंगे।
चीनी युवक पर दीवानगी
चीन के एक युवक पर आईफोन-6 की दीवानगी इस कदर चढ़ी कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को ही शेयर करने/किराए पर देने का फैसला कर लिया।

मामला चीन के शंघाई शहर का है जहां एक युवक अपनी यूनिवर्सिटी के पास हाथ में तख्ती लेकर खड़ा हो गया जिस पर लिखा हुआ था कि उसकी गर्लफ्रेंड किराए/शेयरिंग के लिए उपलब्ध है।

लड़के ने बाकायदा इसके लिए रेट भी तय किए हैं और साथ में ये शर्त भी है कि किराए पर लेने वाले उसकी गर्लफ्रेंड का पूरा ख्याल रखेंगे और उसे भी अपने साथ डेट पर ले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में हंगामा
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक युवक ने आईफोन जमीन पर गिरा दिया तो मानो हंगामा ही हो गया। हालांकि सुनने में एकबारगी ये खबर कोई बड़ी नहीं लगती।

आईफोन-6 की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में शुरु हुई तो लोगों में भारी दीवानगी देखी गई।

पर्थ शहर में जिस युवक को सबसे पहला आईफोन मिला उससे वह जमीन पर गिर गया। ऐसा लाइव कार्यक्रम के दौरान हुआ। टीवी रिपोर्टर ने उससे उसका फोन दिखाने को कहा लेकिन वह उसके हाथ से छूट गया।Sorce

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ