नए ओएस के साथ नोकिया ने लांच किया नया फोन

दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने अपनी आशा सीरीज में नया टचस्क्रीन फोन 'आशा 501' लांच किया है। नए फोन को कंपनी ने नए प्लेटफार्म पर पेश किया है।

नोकिया ने नए प्लेटफार्म को आशा नाम दिया है। आशा 501 सिंगल और ड्युल सिम दोनों वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। फोन को नोकिया के सीईओ स्टीफन इलोप ने पेश किया।

डिस्पले
आशा 501 में 3 इंच की QVGA टीएफटी कैपेसिटिव डिस्पले है। फोन में नोकिया का नया आशा ऑपरेटिंग सिस्टम है।

मेमोरी
फोन में 4GB की इंटरनल मेमोरी है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा
फोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कंपनी का दावा है कि नए फोन का 17 घंटे का टॉक टाइम और 48 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम होगा।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए आशा 501 में 2G, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ है। यूजर को फोन में 3G कनेक्टिविटी की कमी महसूस होगी।

कीमत और उपलब्‍धता
नोकिया ने नए फोन की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर (करीब 5,500 रुपये) तय की है। यह भारतीय बाजार में जून से मिलना शुरू होगा। यह बाजार में छह आकर्षक रंगों में मिलेगा। 

                                              source

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ