ब्लैकबेरी ने भी लांच किया सस्ता फोन

सस्ते और दमदार फीचर्स के मजबूत होते बाजार में अब ब्लैकबेरी ने भी सस्ती कीमत में दमदार फीचर्स वाला नया फोन लांच किया है।

टच और टाइप डिस्पले में पेश किया गया ब्लैकबेरी का नया फोन कई खूबियों से लैस है। इसे कंपनी ने यूथ को आकर्षित करने के लिए आकर्षक रंगों में उतारा है।

दमदार बैटरी के साथ लांच किए गए फोन को कंपनी अपना इंट्री लेवल फोन बता रही है। बात करते हैं नए फोन के फीचर्स के बारे में।

डिस्पले
नए लांच किए गए ब्लैकबेरी Q5 में 720x720 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 3.1 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले है। स्क्रीन के नीचे ही छोटा क्वर्टी की-बोर्ड दिया गया है, जो कि सुंदर लगता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
ब्लैकबेरी के नए फोन में कुछ ही दिन पहले लांच किया गया नया ऑपरेटिंग सिस्टम 'ब्लैकबेरी 10' है। ब्लैकबेरी 10 का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर है।

प्रोसेसर और रैम
फोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज का स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 8GB की इंटरनल स्टोरेज है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट और 2,100 mAh की बैटरी है।

कैमरा
ब्लैकबेरी Q5 में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कीमत और उपलब्‍धता
हालां‌कि कंपनी ने नए फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ब्लैकबेरी की तरफ से इसे इंट्री लेवल स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

इस वक्‍त बाजार में ब्लैकबेरी का सबसे सस्ता फोन 'कर्व' है। कर्व की कीमत करीब 10 हजार रुपये है। ऐसे में उम्मीद है कि नए फोन की कीमत कर्व से कम होगी। ब्लैकबेरी Q5 जुलाई से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा।

कंपनी ने अपने मैसेंजर ऐप बीबीएम को ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS पर चलने वाले डिवाइसेज पर भी डाउनलोड करने की पेशकश की है। Sorce/Internet

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ