मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस सीरीज का विस्तार
करते हुए पहला 3D फोन 'A115 कैनवस 3D' लांच किया है। कैनवस सीरीज में कंपनी
का यह चौथा और पहला 3D फोन है।
माइक्रोमैक्स फोन के साथ 3D कंटेंट को देखने के लिए मुफ्त में चश्मा दे रही है। कंपनी का कहना है कि फोन में ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि नियमित तस्वीरों को ऑटोमेटिक 3D पिक्चर में कनवर्ट कर देगा।
डिस्पले
माइक्रोमैक्स के पहले 3D फोन कैनवस A115 में 480x800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की डिस्पले है। बड़ी स्क्रीन पर वीडियो गेम खेलना का एक्सपीरियंस मजेदार होगा।
प्रोसेसर और रैम
कैनवस A115 में 1 गीगा हर्ट्ज का ड्युल कोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 4GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
नए स्मार्टफोन में एंड्रायड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1.2 (जेली बीन) है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और 3D के साथ फोन को यूज करना यूजर के लिए दिलचस्प होगा।
बैटरी
फोन में 2,000 mAh की बैटरी है, जो कि स्क्रीन साइज के हिसाब से कम है। यूजर के वीडियो गेम खेलने पर यह जल्दी डिसचार्ज हो जाएगा। माइक्रोमैक्स का दावा है कि इसका 4.5 घंटे का टॉक टाइम है।
कैमरा
माइक्रोमैक्स के नए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटो फोकस VGA फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स A115 में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0, 3G और USB पोर्ट है।
कीमत और उपलब्धता
नया फोन बाजार में मई के पहले हफ्ते यानी करीब 5 दिन बाद मिलना शुरू हो जाएगा। इसकी कीमत 9,999 रुपये में रखी गई है। कस्टमर को फोन में 3D गेम्स साथ में मिलेंगे।
sorcee
माइक्रोमैक्स फोन के साथ 3D कंटेंट को देखने के लिए मुफ्त में चश्मा दे रही है। कंपनी का कहना है कि फोन में ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि नियमित तस्वीरों को ऑटोमेटिक 3D पिक्चर में कनवर्ट कर देगा।
डिस्पले
माइक्रोमैक्स के पहले 3D फोन कैनवस A115 में 480x800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की डिस्पले है। बड़ी स्क्रीन पर वीडियो गेम खेलना का एक्सपीरियंस मजेदार होगा।
प्रोसेसर और रैम
कैनवस A115 में 1 गीगा हर्ट्ज का ड्युल कोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 4GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
नए स्मार्टफोन में एंड्रायड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1.2 (जेली बीन) है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और 3D के साथ फोन को यूज करना यूजर के लिए दिलचस्प होगा।
बैटरी
फोन में 2,000 mAh की बैटरी है, जो कि स्क्रीन साइज के हिसाब से कम है। यूजर के वीडियो गेम खेलने पर यह जल्दी डिसचार्ज हो जाएगा। माइक्रोमैक्स का दावा है कि इसका 4.5 घंटे का टॉक टाइम है।
कैमरा
माइक्रोमैक्स के नए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटो फोकस VGA फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स A115 में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0, 3G और USB पोर्ट है।
कीमत और उपलब्धता
नया फोन बाजार में मई के पहले हफ्ते यानी करीब 5 दिन बाद मिलना शुरू हो जाएगा। इसकी कीमत 9,999 रुपये में रखी गई है। कस्टमर को फोन में 3D गेम्स साथ में मिलेंगे।
sorcee
0 टिप्पणियाँ