गूगल के बॉस ने कहा, 7 साल बाद हर कोई होगा ऑनलाइन

आज से 7 साल बाद यानी 2020 में दुनिया का हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा होगा, ऐसा कहना है गूगल के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन इरिक स्मिथ का।

स्मिथ ने 2020 के अंत तक पूरी दुनिया के ऑनलाइन होने की उम्मीद जताते हुए अपने गूगल+ अकाउंट पर लिखा है कि दशक के अंत तक दुनिया का हर आदमी इंटरनेट से जुड़ा होगा।

उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट से दुनिया के करीब 2 अरब लोग जुड़े हुए है। वो दिन कितना मजेदार होगा जब 7 साल ‌बाद 5 अरब लोग ऑनलाइन हो जाएंगे।

गूगल के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के इस बयान को कुछ लोगों ने सराहा है तो कुछ ने इस पर आश्‍चर्य प्रकट किया है। कुछ लोगों ने स्मिथ के बयान पर सवाल भी उठाया है।

गूगल+ पर मौजूद एक यूजर ने स्मिथ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि अफ्रीका में आज भी लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास खाने के लिए पर्याप्‍त भोजन नहीं है, वे इंटरनेट के बारे में कैसे सोच सकते हैं।

एक और यूजर ने कहा कि द‌क्षिण अफ्रीका में रह रहे बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी क्या है? इस बारे में अभी तक भी कोई आइडिया नहीं है।
                sorce/from

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ