एंड्रायड पर लीजिए IPL के मैचों का मजा

अगर आप अपने एंड्रायड फोन पर आईपीएल के छक्के-चौकों का आनंद लेना चाहते हैं तो यह अब और आसान हो गया है।

बीसीसीआई ने एंड्रायड फोन उपभोक्ताओं को आसानी से आईपीएल मैच दिखाने के लिए विशेष तौर से नया ऐप (apps) लांच किया है। इसका नाम बीसीसीआई पल्स इनोवेशन (BCCI PULSE INNOVATIONS) है।

क्या है खूबियां
*इस ऐप के जरिये एंड्रायड फोन उपभोक्ता बेहद स्पष्ट क्वालिटी में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
*उपभोक्ताओं को मैच का रिप्ले भी दिखाया जाएगा।

*केवल एक क्लिक पर आईपीएल से जुड़ी खबरें देख पाएंगे।
*खिलाड़ियों और विशेषज्ञ के बीच बातचीत सुन सकेंगे।

*मैच से जुडे आंकड़े को देख सकेंगे।
*आप अपनी टीम को फॉलो कर पाएंगे।

*अपने चहेते खिलाड़ियों के ट्विटर अपडेट्स भी पढ़ पाएंगे।
*एस ऐप के जरिए आप किसी भी समय टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल (कार्यक्रम) देख सकेंगे।

*आईपीएल से जुड़े रिंगटोन ‌फ्री में कर सकेंगे डाउनलोड।

मालूम हो कि तीन अप्रैल से आईपीएल के छठे संस्करण की शुरुआत हो रही है। यह टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा। पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकता के ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
SORCE/FROM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ