नोकिया ने लांच किया सबसे सस्ता विंडोज 8 स्मार्टफोन

एमडब्लूसी 2013 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में नोकिया ने दो सस्ते हैंडसेट लांच करने के साथ ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए लूमिया 720 और लूमिया 520 को पेश किया है। लूमिया 520 नोकिया का अभी तक का सबसे सस्ता विंडोज 8 स्मार्टफोन है। वहीं नोकिया 105 और 301 तेजी से बढ़ते मोबाइल बाजार में अफोर्डेबल हैंडसेट हैं।

लूमिया 720 लेटेस्ट म्यूजिक और नेविगेशन एक्सपीरियंस के साथ आया है, जिससे आपको नोकिया की तरफ से अनलिमिटेड म्यूजिक का ऑप्‍शन मिलेगा। लूमिया 720 की कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बात करते हैं नोकिया के दो नए स्मार्टफोन के फीचर्स और खूबियों के बारे में।
डिस्पले
नोकिया के लूमिया 720 और 520 दोनों में ही 480x800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डब्लूवीजीए सुपरसेंसटिव डिस्पले है। लूमिया 720 की 4.3 इंच स्क्रीन में 2.0 गुरिल्ला ग्लास यूज किया गया है, वहीं लूमिया 520 में 4.0 इंच की स्क्रीन है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
नोकिया के नए लूमिया 720 और लूमिया 520 दोनों में ही माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 है। इससे पहले लूमिया सीरीज के हाइरेंज 920, 820 और 620 में भी कंपनी ने 'विंडोज 8' का ही यूज किया है।

मेमोरी और प्रोसेसर
लूमिया 720 और 520 दोनों में ही 1.0 गीगा हर्ट्ज का ड्युल कोर स्नेपड्रेगन एस4 प्रोसेसर और 512MB रैम है। लूमिया सीरीज के दोनों नए स्मार्टफोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 64GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इसके साथ ही दोनों फोन में 7GB का स्कायड्राइव स्टोरेज भी दी गई है।
कैमरा
लूमिया 720 में एफ 1.9 अपरचर के साथ ऑटोफोकस 6.7 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं लूमिया 520 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इस फोन में कमी यह है कि इसमें फ्रंट कैमरा नहीं दिया है। कंपनी का दावा है कि लूमिया 720 की कैमरा क्वालिटी बेहद दमदार है। दोनों फोन के कैमरे से 30 fps पर 720 पिक्सल की हाइ डेफिनेशन वीडियो भी कैप्चर की जा सकती है।
 कनेक्टिविटी 
लूमिया सीरीज के दोनों नए फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी पोर्ट, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, 2G, 3G और जीपीआरएस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें जीपीएस सिस्टम भी है।
बैटरी 
लू‌मिया 720 में 2,000 mAh की बैटरी है, इसका 2G पर 23 घंटे और 3G पर 13 घंटे का टॉक टाइम है। वहीं लू‌मिया 520 में 1,430 mAh की बैटरी है, इसका 2G पर 14 घंटे और 3G पर 9 घंटे का टॉक टाइम है। लूमिया 720 में ऑप्‍शनल वॉयरलेस चार्जिंग का भी सिस्टम हैं।
 लूमिया 520 और 720 यलो, रेड, सियॉन, व्हाइट और ब्लैक कलर में साल 2013 की दूसरी तिमाही तक यूरोप, लै‌टिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के बाजार में उपलब्‍ध होगा। चेंजेबल शेल के साथ उपलब्‍ध होने वाले लूमिया 520 की कीमत 139 यूरो (करीब 9,500 रुपये) है, जो कि विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नोकिया के लूमिया सीरीज फोन में सबसे सस्ता होगा। लूमिया 720 की कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ