
'वैलेंटाइन डे' के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 'रोज डे' से शुरू हुआ 'वैलेंटाइन वीक' अब अपने पूरे शबाब पर है। 'वैलेंटाइन वीक' का पांचवा दिन वादों और कसमों के नाम है यानी 11 फरवरी को 'प्रोमिस डे' है।
यूं तो प्यार में सभी प्रोमिस करते हैं लेकिन कई बार आप अपने किए हुए प्रोमिस को भूल जाते हैं। तो चलिए, इस बार कुछ ऐसे प्रोमिस करें जिससे आपका पार्टनर भी खुश हो और इन प्रोमिस को निभाने में आपको दिक्कत भी ना हो।
साथ निभाने का करें वादा
गिफ्ट का लेन-देन खत्म हो गया है। अब बारी आई है प्रोमिस निभाने की, अपने रिश्तों को और मजबूत करने की। वैसे तो आप अपने पार्टनर से अब तक बहुत सारे प्रोमिस कर चुके होंगे लेकिन अब आपको लगे कि आपके पार्टनर में आपको एक जीवन साथी मिल गया है तो उन्हें हमेशा साथ रहने का प्रोमिस करें। यूं तो वादे करने और निभाने में बहुत फर्क होता है लेकिन आप अपनी तरफ से अपने रिलेशनशिप को जिंदगी भर निभाने का प्रयास करें।
इंतजार नहीं करवाएंगे
आपको हर जगह देर से पहुंचने की आदत है, खासकर जब पार्टनर से मिलना हो। तो, इस बार आप अपने पार्टनर से प्रोमिस कीजिए कि आप उन्हें कभी भी इंतजार नहीं करवाएंगे और अपनी इस आदत को बदलते हुए आप उनके लिए इंतजार करेंगे।
ज्यादा समय बिताएंगे
आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में आप अपने पार्टनर के लिए टाइम नहीं निकाल पाते तो आपको इस बार अपने पार्टनर से प्रोमिस करना चाहिए कि आप उन्हें पूरा टाइम देने की कोशिश करेंगे।
सच बोलेंगे
अकसर लोगों की आदत झूठ बोलने की होती है। अगर आपको भी अपने पार्टनर से झूठ बोलने की आदत है तो अपनी इस आदत को बदलने का प्रोमिस कीजिए और किसी भी सिचुएशन में झूठ ना बोलने का प्रोमिस कीजिए। फिर चाहे वो झूठी तारीफ करना ही क्यों ना हो।
धोखा नहीं देंगे
आजकल के समय में पार्टनर लॉयल नहीं रह पाते और किसी ना किसी कारण से अपने पार्टनर को धोखा देने लगते हैं। आप अपने पार्टनर से प्रोमिस करें कि वो आप पर अपना विश्वास बनाए रखें, आप उन्हें कभी धोखा नहीं देंगे।
इमोशनल सपोर्ट देंगे
आज के समय में लोगों को इमोशनल सपोर्ट की बहुत जरूरत होती है। लेकिन पार्टनर अकसर इस बात को भूल जाते हैं। आप इस बार 'प्रोमिस डे' पर अपने पार्टनर से उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने का वादा करें और कहें कि उनकी किसी भी अच्छी-बुरी सिचुएशन में आप उनके साथ रहेंगे।
दूसरे की तरफ नहीं होंगे अट्रैक्ट
कई बार आपको अपने पार्टनर से बोरियत या इंग्नोरेंस मिलने लगती है तो आपका झुकाव किसी ओर की तरफ होने लगता है या फिर आप किसी ओर की तरफ लगातार अट्रैक्ट होने लगते हैं। आप इस बार अपने पार्टनर से प्रोमिस करें कि कुछ भी हो जाएं अपने पार्टनर को आप अकेला नहीं छोड़ेंगे।
फाइटिंग में कोई तीसरा नहीं आएगा
आप अपने पार्टनर से इस बार प्रोमिस करें कि आप दोनों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर कभी कोई फाइट नहीं होगी। फिर चाहे वो परिवार वाले हों, दोस्त हो या फिर ऑफिस हो। कई बार आपकी फाइटिंग का कारण ऑफिस भी होता है।
कुछ अन्य प्रोमिस
इस बार 'प्रोमिस डे' पर आप अपने पार्टनर से प्रोमिस कीजिए कि आप उनके साथ शॉपिंग जैसी चीजों में हाथ बटाएंगे। उनका फोन एवॉइड नहीं करेंगे। उनके सवालों के तब तक जवाब देंगे जब तक उन्हें तसल्ली ना हो जाए।
इस बार आप अपने पार्टनर को कुछ इस तरह के प्रोमिस करके ना सिर्फ उन्हें चौंका सकते हैं बल्कि उन्हें आपकी बात का विश्वास होगा कि आप वाकई सपनों की दुनिया से बाहर आकर रीयल लाइफ में प्रोमिस कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ